डेढ़ साल पहले ही 14 साल के ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी, 2020 में आएगी ये महामारी
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस को लेकर कई मिथ और सच्चाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 14 साल के ज्योतिषी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने इस कोरोना वायरस को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
क्या है मामला
वैज्ञानिकों के साथ-साथ ज्योतिषी भी इस वायरस को लेकर कई तरह के खुलासे कर रहे हैं। 14 साल के अभीज्ञ आंनद ज्योतिषी ने डेढ़ साल पहले ही एक भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि 2020 में 31मार्च को एक ऐसा विस्फोट होगा जिसके कारण भारत में त्राही त्राही मच जाएगी।
मनुष्य और वायरस को लेकर एक भयानकर जंग होगी। जिसमें वहीं जिंदा बचेगा जो अपने घर में कैद रहेगा। आपको बता दें कि ये भविष्यवाणी वाला वीडियो यूट्यूब चैनल कॉन्साइंस पर पोस्ट किया गया है।
10 सितंबर को होगी इस वायरस से अंतिम मौत
ये भविष्यवाणी यहीं नहीं रुकी इसके बाद भी 29 मई तक विश्व की 80 फीसदी लोग इस वायरस से बीमार हो जाएंगे और 20 फीसदी आबादी खत्म हो जाएगी। वहीं ज्योतिषी आगे कहता है कि इस वायरस का खात्मा 30 मई से 5 सितंबर तक होगा। वहीं 10 सितंबर को इस वायरस से आखिरी मौत होगी।